‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प’’
हमारी सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं व शिकायत निवारण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमने हिमाचल में ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प’’ को स्थापित किया है। इसके तहत प्रदेशवासी टोल फ्री नंबर 1100 डायल कर अपनी शिकायत एवं समस्या दर्ज करवा सकेंगे। शिकायत दर्ज होते ही ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प’’ में तैनात कर्मचारियों द्वारा वह संबंधित अधिकारी को समाधान के लिए भेज दी जाएगी। सभी अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना होगा। मैं एवं हमारे मंत्रिमंडल के सदस्य भी प्रत्येक माह दूरभाष के माध्यम से जनता से उनकी शिकायत के निवारण संबंधी बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि इस सेवा से शिकायत निवारण शीघ्र होगा और साथ में जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।